Saran: एकमा के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 110 लोगों की हुई जांच

Share

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 110 लोगों की हुई जांच
बीमारियों से बचाव के लिए दी गई जागरूकता की जानकारी, गरीबों में मुफ्त दवा का वितरण

बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

एकमा (सारण)। सामाजिक सरोकार के तहत शनिवार को नगर पंचायत एकमा बाजार के दुर्गा स्थान के समीप स्थित न्यू लाइफ क्लिनिक परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट, हंसराजपुर, एकमा के तत्वावधान में और समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर जांच कराई और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

110 मरीजों की की गई जांच

शिविर में करीब 110 लोगों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, सीओपीडी, हीमोग्लोबिन, हड्डी और नसों के दर्द सहित मौसमी बीमारियों से संबंधित जांच की गई। चिकित्सकों ने मरीजों को जीवनशैली सुधारने, नियमित जांच कराने और खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही यह भी बताया गया कि समय पर जांच और सही परामर्श से बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है।

मुफ्त में दी गई दवाएं

शिविर में पहुंचे आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय मरीजों को मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। डॉक्टरों की टीम ने कहा कि ग्रामीण और छोटे कस्बों में स्वास्थ्य सुविधाओं की सीमित उपलब्धता के कारण ऐसे आयोजन बेहद आवश्यक हैं। इनसे लोगों को न केवल तत्काल उपचार मिलता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

चिकित्सकों की रही अहम भूमिका

शिविर में मुख्य रूप से डॉ. एस.डी.पी. यादव, डॉ. पी. कुमार, डॉ. आर. कुमार, डॉ. के. डी. यादव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रविन्द्र कुमार ने अपनी सेवाएं दीं। इनके साथ ही रंजीत कुमार सिंह, प्रशांत शेखर, राकेश कुमार, पियुष कुमार और प्रमोद कुमार मिश्र ने शिविर की व्यवस्था और मरीजों के पंजीकरण में सराहनीय भूमिका निभाई।

लोगों ने सराहा पहल

स्थानीय लोगों ने इस शिविर की काफी सराहना की। उनका कहना था कि इस तरह के आयोजन से आमजन को लाभ मिलता है और स्वास्थ्य जांच की सुविधा घर के पास ही उपलब्ध हो जाती है।
कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने सभी चिकित्सकों, सहयोगियों व दूर-दराज से आए मरीजों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाएगा।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930