नालंदा में शराब तस्करी का ‘डाक पार्सल’ खेल फेलफोरलेन चौराहा पर पुलिस की सटीक कार्रवाई, 3062 बोतल इंग्लिश शराब जब्त—दो तस्कर गिरफ्तार

Share

डिजिटल डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

नालंदा |संवाददाता- अविनाश पांडेय
नालंदा में शराब तस्करों द्वारा अपनाई जा रही नई-नई तरकीबें भी अब पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पा रही हैं। ताजा मामला बिंद थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक प्राइवेट कोरियर कंपनी के डाक पार्सल पिकअप वैन में छुपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में इंग्लिश शराब को बरामद किया। पकड़ी गई शराब की मात्रा इतनी बड़ी है कि जिले में पकड़े गए हालिया मामलों में यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ने मौके से झारखंड और नालंदा जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर झारखंड के धनबाद से पटना के जीरो माइल तक बड़ी खेप पहुंचाने की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बेनार–सकसोहरा मुख्य मार्ग स्थित फोरलेन चौराहा के पास वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक डाक पार्सल पिकअप वैन को रोका गया।

जैसे ही वैन की तलाशी ली गई, पुलिस टीम भी दंग रह गई। तस्करों ने कार्टन के नीचे और किनारों में जगह बनाकर शराब को छिपा रखा था ताकि किसी को शक न हो। जांच में 301 कार्टन में भरी 999 गोल्ड प्रीमियम व्हिस्की की 3612 बोतलें (750 मिली लीटर पैक) मिलीं, जो कुल मिलाकर 2709 लीटर विदेशी शराब बैठती है। ये सभी बोतलें ‘मेड इन अरुणाचल प्रदेश’ बताई गई हैं, जिन्हें अन्य राज्यों में तस्करी कर भारी मुनाफा कमाने के उद्देश्य से भेजा जा रहा था।

गिरफ्तार चालक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी उदय कुमार पासवान (28) के रूप में हुई है। वहीं उपचालक मिंटू कुमार (23) नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के घोरहरी गांव का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के पीछे असल मास्टरमाइंड कौन है तथा तस्करी का नेटवर्क कहां-कहां फैला है।

थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि जब्त की गई पिकअप वैन को थाना परिसर में रखा गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच भी कर रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031