Saharsa: लूट का विरोध करते ही चली गोली: सोनवर्षा राज में आलू व्यवसायी को बदमाशों ने किया लहूलुहान

Share

घर लौट रहे कारोबारी पर बाइक सवार अपराधियों का हमला, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर

विकाश कुमार, संवाददाता – सहरसा (सोनवर्षा राज)।
सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने आलू व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर इलाके में दहशत पैदा कर दी। दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को बाइक सवार दो बदमाशों ने घेर लिया और लूटपाट के इरादे से रोक लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने नजदीक से गोली मार दी। वारदात इतनी अचानक हुई कि कुछ ही सेकंड में बदमाश मौके से फरार हो गए।

गोली लगते ही व्यवसायी सड़क किनारे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आवाज सुनकर उसे देखा और तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार, व्यवसायी की हालत बेहद नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

घटना की खबर मिलते ही सोनवर्षा राज थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि लूटपाट के दौरान विरोध के कारण गोली चलाई गई। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और आसपास के संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि शाम के समय बाज़ार से घर लौटते राहगीर और व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे घटनाक्रम सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हैं।

उधर, पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह वारदात संगठित और पहले से रेकी किए हुए अपराधियों द्वारा की गई प्रतीत होती है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031