मानपुर गांव में नाश्ता करने गए चालक की गाड़ी लेकर फरार हुए चोर
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज (सिवान)। थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में गुरुवार की रात बारात समारोह के दौरान चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बारात में आई एक बोलेरो गाड़ी को अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चुरा लिया। घटना से बारातियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बादर जमीन गांव निवासी स्व. सत्यदेव प्रसाद के पुत्र बाबूलाल प्रसाद ने महाराजगंज थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वे अपनी बोलेरो गाड़ी (रजिस्ट्रेशन संख्या JH 01 Z 2798) से 4 दिसंबर को बलहां एराजी गांव निवासी गौतम राय के बारात समारोह में नेवता खाने मानपुर गांव पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी को लड़की वाले के दरवाजे के पास खड़ा कर वे नाश्ता करने चले गए।
करीब शाम 7:30 बजे जब वे वापस लौटे, तो गाड़ी वहां से गायब थी। आसपास के लोगों से पूछताछ और इलाके में खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चला। बाबूलाल ने आशंका जताई कि मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने गाड़ी की चोरी कर ली।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बोलेरो चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के आधार पर यह संगठित चोरी का मामला प्रतीत होता है।






