लोगों के समर्थन से एनडीए की दोबारा वापसी, अपराध खत्म करने का मंत्र—‘या तो अपराधी भागेंगे, नहीं तो जेल जाएंगे’
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री तथा सिवान विधायक मंगल पांडेय ने शनिवार को सिवान विधानसभा क्षेत्र के ओरमां, महुआरी, पुरैना, बासोपाली सहित दर्जनों गांवों का व्यापक दौरा किया। उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद किया और हालिया चुनाव में मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
मंत्री पांडेय ने कहा कि “आपके बहुमूल्य मतों की बदौलत एनडीए की सरकार एक बार फिर बिहार में बनी है। आपने मुझे विधायक ही नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में चुना है, और मैं आपके हर दुःख–तकलीफ में आपके साथ खड़ा हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जनता के आशीर्वाद से बिहार सरकार में जिम्मेदारी मिली है और वे हर स्तर पर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि सिवान जिले की आठ में से सात विधानसभा सीटों पर एनडीए को शानदार जीत मिली है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान के नेतृत्व में जनता के भरोसे को दर्शाता है।
मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार अब अपराध मुक्त बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा— “बिहार में अपराध नाम की चीज नहीं रहेगी। या तो अपराधी बिहार छोड़ेंगे, नहीं तो जेल जाएंगे।”
राज्य में उद्योग स्थापित करने की नीति पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार उद्योग लगाने को लेकर पूरी तरह संकल्पित है और आने वाले दिनों में लगभग सभी जिलों में बड़े स्तर पर उद्योग लगाने की तैयारी चल रही है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, नंद प्रसाद चौहान, संजय पांडे, मुकेश कुमार बंटी, शैलेंद्र सिंह, हीरालाल राम, राजेंद्र सिंह कुशवाहा, मदन सिंह कुशवाहा, सौरभ सिंह कुशवाहा, इंद्रावती देवी, कृष्णा सिंह कुशवाहा समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।






