हेमनारायण साह के आवास पर पत्रकारों से बोले सांसद— एनडीए सरकार बिहार में देगी विकास को रफ्तार
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज (सीवान)। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का हालिया भारत दौरा भारत–रूस संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा। यह बात महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विधायक हेमनारायण साह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन की मुलाकात से वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति और मजबूत हुई है, जिसके कारण अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों में घबराहट साफ देखी जा रही है।
सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व स्तर पर सबसे प्रभावशाली और स्वीकार्य नेता बन चुके हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बिना भी सफलतापूर्वक सम्पन्न होना, मोदी की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रमाण है।
बिहार की राजनीति और विकास पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में तेजी से रोजगार सृजन पर फोकस कर रही है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के दौरान जारी एनडीए के मेनिफेस्टो में किए गए सभी वादे समय पर पूरे किए जाएंगे। “हर क्षेत्र में काम होगा, बिहार को विकास की नई दिशा मिलेगी,” सांसद ने जोड़ा।
मौके पर विधायक हेमनारायण साह ने सांसद सिग्रीवाल को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय, डॉ. गौरव प्रसाद, सुमित प्रसाद, दिलीप सिंह, अधिवक्ता पी.पी. रंजन द्विवेदी, मुखिया आलोक सिंह, पप्पू सिंह, हरिशंकर आशीष, रवींद्र कुमार कुशवाहा, सुमन कुमार सेनानी, प्रेमप्रकाश गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, ई. अशोक गुप्ता, मनीष कुमार सिंह, विद्याभूषण मिश्रा, जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, चंदन दुबे, सतेंद्र यादव, सोहन चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।






