Bhojpur News: वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की भोजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न; आज़ाद भारती बने अध्यक्ष, ओपी पाण्डेय को मिली सचिव की जिम्मेदारी

Share

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

भोजपुर से संवाददाता ओम प्रकाश की रिपोर्ट ।
डिजिटल पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की भोजपुर जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को होटल ग्रैंड में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, पत्रकार हितों की रक्षा और नए पदाधिकारियों का चयन था। बैठक की अध्यक्षता संगठन के बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू” ने की, जबकि राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुई।

सर्वसम्मति से चुने गए आज़ाद भारती और ओपी पाण्डेय
चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से सन्मार्ग और ATN न्यूज़ के संपादक आज़ाद कुमार भारती को अध्यक्ष तथा पटना नाउ के वरिष्ठ संपादक ओम प्रकाश पाण्डेय को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

पत्रकारों के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुटता जरूरी : पिक्कू
बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू” ने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि WJAI पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए निरंतर काम कर रही है। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि भोजपुर इकाई का गठन संगठनात्मक दृष्टि से अहम कदम है, जिससे स्थानीय स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा।

संगठन को मजबूत करेंगे आज़ाद और पाण्डेय
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आज़ाद भारती और सचिव ओपी पाण्डेय ने कहा कि वे सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा।

बैठक में धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन श्रीवास्तव, विशाल सिंह बिक्की, आलोक कुमार भारती, सत्य प्रकाश सिंह, विकास सिंह समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031