बसंतपुर में ज्वेलर्स लूट कांड से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद
हुसैनगंज में गैस कटर से SBI ATM तोड़ने की वारदात, वैज्ञानिक जांच तेज
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान।
जिले में सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिवान पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। एक ओर बसंतपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे एक कुख्यात अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरी ओर हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एटीएम चोरी की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बसंतपुर में अपराध की साजिश नाकाम, लूट कांड का आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 15 दिसंबर 2025 को बसंतपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया स्थित स्कूल के पास कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णा कुमार साह (पिता- मनेजर साह), निवासी भलुआ, थाना बड़हरिया, जिला सिवान के रूप में हुई है। इस संबंध में बसंतपुर थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी) ए/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने 2 दिसंबर 2025 को बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरीपाकर स्थित मनमोहित ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट व गंभीर आपराधिक धाराओं में नामजद रह चुका है। अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
हुसैनगंज में ATM चोरी, एसपी ने संभाला मोर्चा
इधर, 16 दिसंबर 2025 को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीधाट स्थित एसबीआई एटीएम में अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवान, विक्रम सिहाग ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को घटना के त्वरित उद्भेदन, चोरी गई राशि की बरामदगी और अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिए। फिलहाल एफएसएल टीम द्वारा वैज्ञानिक जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है।
पुलिस का दावा – जल्द होंगे खुलासे
सिवान पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। दोनों ही मामलों में जल्द ही ठोस परिणाम सामने लाए जाएंगे और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।






