Siwan News: सिवान सदर अस्पताल में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास, स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी नई मजबूती

Share

23.75 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक CCB भवन, आपात सेवा से लेकर ICU और डायलिसिस तक की सुविधा होगी उपलब्ध

डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुधवार को एक अहम कदम उठाया गया। सदर अस्पताल, सिवान परिसर में 50 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCB) भवन का शिलान्यास माननीय स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री, बिहार सरकार मंगल पाण्डेय के कर-कमलों से किया गया। यह परियोजना 23.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी, जिससे जिले के गंभीर मरीजों को बेहतर और त्वरित इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार सरकार “सेवा ही धर्म” के मूल मंत्र के साथ प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सिवान में बनने वाला यह क्रिटिकल केयर ब्लॉक IPHS (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड) मापदंडों के अनुरूप होगा, जिसमें आधुनिक आपातकालीन सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर, डायलिसिस यूनिट, आईसीयू सहित गंभीर रोगों के इलाज की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से सिवान और आसपास के जिलों के मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

मंत्री ने जानकारी दी कि जिले में स्वास्थ्य आधारभूत संरचना के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सिवान जिले में निर्माणाधीन कुल 24 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों का कार्य 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण कर उन्हें चालू कर दिया जाएगा। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

उन्होंने आगे बताया कि जिले में कुल 190 स्वास्थ्य केंद्र, 2 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 शहरी स्वास्थ्य केंद्र, 1 औषधि भंडारण भवन, 18 BPHU तथा 100 शैय्या वाले एक अन्य क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। आने वाले समय में इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से सिवान जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाएगा।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण से जिले के गंभीर मरीजों को अब पटना या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे समय, धन और संसाधनों की बचत के साथ-साथ मरीजों की जान बचाने में भी मदद मिलेगी।

शिलान्यास समारोह में दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह, महाराजगंज विधायक हेम नारायण साह, दरौली विधायक विष्णुदेव पासवान, बड़हरिया विधायक इन्द्रदेव सिंह, विधान पार्षद प्रो. डॉ. बीरेन्द्र नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती संगीता चौधरी, सिविल सर्जन सिवान सहित कई वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

अंत में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यह परियोजना जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगी और आने वाले वर्षों में सिवान को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031