Teachers Union: सिवान में प्राथमिक शिक्षक संघ की अहम बैठक, बकाया भुगतान और चुनाव पर हुआ मंथन

Share

निराला नगर स्थित शिक्षक सेवा सदन में हुई बैठक, DA–HRA भुगतान, प्रोन्नति और सदस्यता शुल्क पर हुई विस्तृत चर्चा

सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, सिवान शाखा की पूर्व निर्धारित बैठक रविवार को निराला नगर स्थित महेंद्र प्रसाद शाही शिक्षक सेवा सदन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के वरीय उपाध्यक्ष फणींद्र मोहन सिंह ने की। बैठक में जिले के विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में शिक्षक साथी शामिल हुए और संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान नियमित और नियोजित शिक्षकों के बकाया डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए (गृह किराया भत्ता) एवं इन्क्रीमेंट के अंतर राशि के भुगतान को लेकर गंभीर विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से लंबित इन मांगों के शीघ्र समाधान के लिए संघ को संगठित रूप से पहल करनी होगी। इसके साथ ही संघ की सदस्यता शुल्क की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई और अधिक से अधिक शिक्षकों को संघ से जोड़ने पर बल दिया गया।

प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों की स्थिति पर भी बैठक में विशेष चर्चा हुई। वक्ताओं ने इसे शिक्षकों के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि इस मुद्दे को जिला एवं राज्य स्तर पर मजबूती से उठाया जाएगा। साथ ही संघ कार्यालय की साज-सज्जा और संगठनात्मक मजबूती पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन के लिए समय पर चुनाव बेहद आवश्यक हैं। वहीं राज्य प्रतिनिधि राज किशोर राय ने राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता शुल्क अधिक से अधिक संग्रह करने की अपील की और इसे संगठन की रीढ़ बताया।

इस अवसर पर दरौली एवं गुठनी प्रखंड के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू द्वारा मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में संघ की बैठकों का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि शिक्षकों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। बैठक के अंत में वीरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

बैठक में शिव सागर सिंह, कमलेश्वर ओझा, मुश्ताक अहमद, रामाकांत चौधरी, जीउत मांझी, नंदकिशोर प्रसाद, अवधेश यादव, जयप्रकाश सिंह, नरेंद्र पांडेय, अशोक कुमार कुंवर, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तेज बहादुर सिंह, अरुण सिंह, रामायण सिंह, संजय कुमार सिंह सहित सभी अंचलों के संघर्षशील साथी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित सदस्यों के बीच संघ की डायरी और अवकाश तालिका का भी वितरण किया गया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031