एकमा नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद उपचुनाव में रानू कुमार और जयदीप कुमार ने भरा नामांकन, समर्थकों में दिखा उत्साह

Share

दिवंगत उप मुख्य पार्षद राजकुमार मांझी के पुत्र रानू को मिल रहा जनता का सहानुभूति समर्थन, नामांकन की अंतिम तिथि आज
28 जून को होगा मतदान, 30 जून को मतगणना; अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है यह पद


एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार में उप मुख्य पार्षद पद के लिए उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। दिवंगत उप मुख्य पार्षद राजकुमार मांझी के असामयिक निधन के बाद खाली हुए इस पद के लिए बुधवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। राजकुमार मांझी के ज्येष्ठ पुत्र रानू कुमार और टेलीफोन विभाग से सेवानिवृत्त एसडीओ कपिल देव राम के पुत्र जयदीप कुमार ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

बुधवार की शाम तक केवल दो प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि गुरुवार (5 जून) है। ऐसे में अंतिम दिन और नामांकनों की संभावना जताई जा रही है।


रानू कुमार के नामांकन में दिखा जबरदस्त उत्साह, समर्थकों की रही भीड़

दोपहर 12:55 बजे रानू कुमार ने छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों का काफिला मौजूद था, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ नारेबाजी कर उनका समर्थन किया।

नामांकन स्थल के बाहर पूर्व वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह, परमेश्वर मांझी, समाजसेवी मुन्ना मांझी, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह, रवि कुमार महतो, अरुण मांझी, शिव मांझी, नेहू कुमार समेत दर्जनों समर्थक उपस्थित रहे और रानू के पक्ष में समर्थन जताया।


पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करना प्राथमिकता: रानू कुमार

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में रानू कुमार ने कहा कि वे अपने पिता स्वर्गीय राजकुमार मांझी के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सिर्फ चुनाव नहीं, मेरे पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर है। मैं जनता की सेवा को ही अपनी प्राथमिकता बनाऊंगा।”

क्षेत्र की जनता में रानू कुमार को लेकर सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है और उन्हें अपने पिता के प्रति लोगों की सहानुभूति का भी लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


चुनावी कार्यक्रम घोषित, 28 जून को मतदान और 30 को मतगणना

उप मुख्य पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और इसमें महिला या पुरुष किसी भी वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं।

छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नितेश कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार:

  • नामांकन तिथि: 28 मई से 5 जून तक (प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक)
  • नामांकन पत्रों की जांच: 6 जून से 9 जून
  • नाम वापसी की तिथि: 10 जून से 12 जून
  • प्रतीक आवंटन एवं अंतिम सूची: 13 जून
  • मतदान: 28 जून, सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
  • मतगणना: 30 जून, सुबह 8:00 बजे से, राजकीय उच्च विद्यालय छपरा में

चुनावी सरगर्मी तेज, जनता कर रही योग्य प्रतिनिधि की तलाश

नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही एकमा बाजार क्षेत्र में चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है। जनप्रतिनिधि के रूप में सक्रिय और जनसेवा के भाव से कार्य करने वाले व्यक्ति की तलाश में जनता अपनी भागीदारी निभा रही है।

निर्वाची पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों व मतदाताओं से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में सहयोग की अपील की

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031