भूख हड़ताल पर विराम: शिक्षकों की जिद और जुझारूपन के आगे प्रशासन झुका

Share

4 दिन से जारी अनशन गुरुवार को हुआ समाप्त, विधायक अमरजीत कुशवाहा और बीईओ जय कुमार ने जूस पिलाकर कराया समापन

केएमपी भारत डेस्क। सीवान।
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गया। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे। आखिरकार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल खत्म हुई।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अवधेश कुमार, विधायक अमरजीत कुशवाहा और शिक्षक संघ के नेताओं के बीच समझौता पत्र पर सहमति बनने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कराई गई। विधायक और बीईओ ने संयुक्त रूप से जूस पिलाकर राकेश सिंह का अनशन तुड़वाया।


विधायक सत्यदेव राम बोले – शिक्षक आंदोलन जायज़, सड़क से सदन तक रहेगा साथ, अनशन स्थल से ही अफसरों को फोन कर वार्ता के निर्देश दिए

सभा को संबोधित करते हुए दरौली के विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि आंदोलन की सूचना उन्हें देर से मिली, लेकिन वे हमेशा से ऐसे जन आंदोलनों के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगें पूर्णतः न्यायसंगत हैं और यदि प्रशासन ने इसे हल नहीं किया होता, तो INDIA गठबंधन को संयुक्त आंदोलन की राह पर उतरना पड़ता।


लिखित सहमति बनी, तब जाकर टूटा अनशन, शिक्षक नेताओं की समिति और प्रशासन के बीच बनी बात

भूख हड़ताल समाप्त करने से पहले जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, सह सचिव इरफ़ान अली, उपाध्यक्ष संजय सिंह, मनीष अभिषेक, जावेद आलम, संजय कुमार, मुन्ना कुमार की समिति ने प्रशासन से वार्ता की। कई दौर की बातचीत के बाद जब लिखित समझौता तैयार हुआ, तब जाकर अनशन समाप्त करने पर सहमति बनी।


राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का मिला भरपूर समर्थन, सभा में शामिल हुए कई दलों के जिला अध्यक्ष और शिक्षक नेता

सभा में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य संयोजक सुरेन्द्र सौरभ, राजद जिला अध्यक्ष ई. विपिन कुशवाहा, माले जिला सचिव हंसनाथ राम, सीपीआई जिला सचिव तारकेश्वर यादव, राजद जिला सचिव दीपक यादव जैसे नेताओं ने शिक्षकों के समर्थन में स्वर उठाया।
वहीं, मौके पर उपस्थित शिक्षकों और संगठनों में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ और अन्य कई शिक्षक नेताओं की प्रमुख भूमिका रही।

इन प्रमुख चेहरों की रही मौजूदगी, शिक्षक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई

अनशन स्थल पर उपस्थित प्रमुख लोगों में राजकपूर टीपू, महेश कुमार प्रभात, अजय कुमार, दिलीप कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, बसंत लाल प्रसाद, मनोज कुमार कुशवाहा, रामदेव प्रसाद, सत्यप्रकाश यादव, धीरज कुमार, रजनीश भार्गव, ज्ञानप्रकाश सिंह, बृजभूषण दूबे, अभिलेख सौरभ, नौशाद अली, मुकेश गुप्ता, ओमप्रकाश कुमार, कैसर अब्बास, अमर चौधरी, मृत्युंजय तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031