बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़ l सिवान
सिवान 105 विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय ने मंगलवार को सिवान शहर और ग्रामीण इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने सुबह सिवान शहर के शांति बट वृक्ष, शुक्ला टोली और दक्षिण टोला में भ्रमण किया। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों मथुरापुर मठिया, सुंदरपुर सुंदरी बाजार, मलिक टोला, ज्ञानी मोड़, हरिजन बस्ती, मुसहरी टोला, जोगापुर, नवीहता और हलीम टोला सहित कई गांवों का दौरा किया।
जनसंपर्क के दौरान मंगल पांडेय ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना तभी साकार होगा, जब बिहार विकसित होगा।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दो दशकों से बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। “हमारा संकल्प है कि बिहार को विकसित राज्य बनाकर देश की प्रगति में नई ऊर्जा जोड़ें,” उन्होंने कहा।
मंगल पांडेय ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि “11 साल पहले भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था था, आज चौथे स्थान पर है और तीसरे स्थान के बेहद करीब है।” उन्होंने कहा कि पहले भारत रक्षा उपकरणों के लिए विदेशी देशों पर निर्भर था, लेकिन अब “भारत अस्त्र-शस्त्र का निर्यातक देश बन गया है।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे एनडीए को दोबारा सत्ता में लाकर बिहार के विकास की गति को और तेज करें।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, सुरेश राम, प्रेम माझी, जीवतराम, मंगल सिंह, परमेश्वर प्रसाद, रंजीत प्रसाद, बुटाई शाह, मनोज शर्मा, पंकज चौहान, अलका शर्मा, हरे राम यादव, काशीनाथ भगत, प्रदीप सिंह, उमाशंकर भगत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंगल पांडेय ने कहा – “हम काम के आधार पर आशीर्वाद मांगने आए हैं, भरोसा है कि जनता फिर से एनडीए को अवसर देगी।”