Aurangabad News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : दूसरे दिन खुला नामांकन का खाता, नबीनगर से जन सुराज की अर्चना चंद्र ने भरा पर्चा

Share

औरंगाबाद व गोह से एक-एक निर्दलीय प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन में दिखा जोश

बिहार चुनाव डेस्क l पटना

गणेश प्रसाद l केएमपी भारत न्यूज़ l औरंगाबाद। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को औरंगाबाद जिले में नाम निर्देशन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई। सबसे पहले नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी अर्चना चंद्र ने नामांकन दाखिल कर खाता खोला। इसके अलावा औरंगाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र प्रसाद और गोह से अमित कुमार ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

समर्थकों के साथ रैली निकाल पहुंची अर्चना चंद्र
नामांकन से पहले जन सुराज प्रत्याशी अर्चना चंद्र ने अपने बारूण स्थित आवास पर पूजा-अर्चना की और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ दर्जनों वाहनों के काफिले में औरंगाबाद के लिए रवाना हुईं। रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। दानी बिगहा बस स्टैंड पर गाड़ियों को पार्क करने के बाद वे समर्थकों और महिलाओं की टीम के साथ पैदल ही जिला समाहरणालय पहुंचीं। वहां निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और नारेबाजी करते हुए जीत का माहौल बना दिया।

“जन सुराज कैप्चर करेगा पूरा बिहार” — अर्चना चंद्र
नामांकन के बाद अर्चना चंद्र ने कहा कि बिहार के दोनों विपक्षी गठबंधन तीन पीढ़ियों से राज्य को बर्बादी की ओर ले गए हैं। अब जनता बदलाव चाहती है और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज वही बदलाव लाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जबतक विपक्ष सीट शेयरिंग में उलझा रहेगा, तबतक जन सुराज पूरे बिहार में जनाधार मजबूत कर लेगा।

औरंगाबाद और गोह से निर्दलीयों ने सादगी से भरा परचा
वहीं औरंगाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र प्रसाद ने बिना किसी समर्थक के सादगी से निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संतन कुमार सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया। गोह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अमित कुमार ने दाउदनगर एसडीओ अमित राजन के समक्ष पर्चा भरा। दोनों उम्मीदवारों ने कहा कि वे जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031