बिहार बंद: सीवान में सुबह से ही बंद का असर, जेपी चौक पर चक्का जाम, दुकानें और यातायात पूरी तरह ठप

Share

मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन का सड़कों पर प्रदर्शन

बिहार में मतदाता सघन पुनरीक्षण पर इंडिया गठबंधन ने उठाए सवाल, गरीबों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश बताया


सड़क पर आड़ी तिरछी गाड़ी खड़ी कर रास्ता बंद, ‘मताधिकार बचाओ – लोकतंत्र बचाओ’ अभियान का नेतृत्व विभिन्न दलों और संगठनों ने किया


न्यूज़ डेस्क, केएमपी भारत, सीवानकृष्ण मुरारी पांडेय

बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया, जिसका असर प्रदेश के विभिन्न जिलों में देखने को मिला। सीवान में सुबह 7 बजे से ही जेपी चौक पर प्रदर्शनकारी जुटने लगे।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर गाड़ियां तिरछी खड़ी कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया। दुकानें बंद रहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के केंद्र में राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा “विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान” रहा, जिसे विपक्ष ने गरीबों को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश बताया।


जेपी चौक बना प्रदर्शन का केंद्र, कई दलों ने दिखाई एकता

सीवान के जेपी चौक पर हुए विरोध प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के कई घटक दलों और संगठनों ने भाग लिया। ‘मताधिकार बचाओ – लोकतंत्र बचाओ’ के नारे के साथ जन अभियान चलाया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, ट्रेड यूनियन, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव, राजद के इंजीनियर विपिन कुशवाहा, भाकपा माले के जिला सचिव हसनाथ राम और वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री निवास यादव ने किया।


विरोध के समर्थन में कई चर्चित चेहरे भी रहे शामिल

बंद को समर्थन देने पहुंचे बिहार विधान पार्षद विनोद जायसवाल, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अजय भास्कर चौहान, डॉ एहतेशाम, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ केजिला अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद यादव, रविंद्र पांडेय, कन्हैया यादव, विवेक कुमार वर्मा उर्फ हनी वर्मा, लाल बाबू खरवार, साबिर मुखिया, और लीलावती गिरी जैसी हस्तियों की मौजूदगी से आंदोलन को मजबूती मिली।


विरोध का स्वर बुलंद, सरकार से पुनरीक्षण वापस लेने की मांग

प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह मतदाता पुनरीक्षण लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है। उन्होंने मांग की कि यह अभियान तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए ताकि कोई भी गरीब या हाशिए पर खड़ा नागरिक मताधिकार से वंचित न हो।https://youtu.be/EbBhlVWep2Y?si=yA0ljQf5y3ycFwov

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930