ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस को शव उठाने से रोका — मौके पर कैंप कर रही पुलिस टीम
बिहार डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़ l बेगूसराय। बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव स्थित परती टोला में मंगलवार की अल सुबह एक मजदूर की सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 48 वर्षीय राधे सहनी, पिता स्व. रामप्रकाश सहनी, निवासी बसही गांव के रूप में हुई है। वह पास के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था।
ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की शाम राधे सहनी का भट्ठे के ठेकेदार से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि उसी विवाद के बाद ठेकेदार ने पहले उसकी पिटाई की और देर रात सोए अवस्था में सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार बासु पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हालांकि, शव उठाने की कोशिश पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया और एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
ग्रामीणों का कहना था कि बिना वैज्ञानिक जांच के शव नहीं उठाया जाएगा। देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे।
तनाव को देखते हुए एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया है। घटना स्थल पर पुलिस ने कैंप बना लिया है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ठेकेदार पर संदेह गहराया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।