बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया। अजय शर्मा
देर रात बेतिया के नरकटियागंज-बलथर मुख्य मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक चलती स्कॉर्पियो अचानक आग का गोला बन गई। यह घटना सियरहि गांव के समीप हुई, जहां सड़क पर अचानक मची अफरा-तफरी से लोगों में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गुजर रही थी। तभी अचानक उसके बोनट से धुआं उठता दिखा। चालक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही गाड़ी में आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें विकराल हो गईं और पूरी स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी खाक हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और मुख्य मार्ग पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही।
सूचना मिलते ही नरकटियागंज से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर निकल गया, जिससे किसी की जान नहीं गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि आग भड़कने के समय गाड़ी भीड़-भाड़ वाले इलाके में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या इंजन की तकनीकी खराबी से आग लगी होगी।