विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड व श्रम कार्ड सहित कई योजनाओं का लाभ मौके पर वितरित
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
पश्चिम चंपारण, बेतिया | अजय शर्मा
रविवार को बेतिया के स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय विशेष कैंप का उद्घाटन पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ एसडीएम विकास कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन भी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास के हर मोर्चे पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इस विशेष कैंप का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक त्वरित रूप से पहुंचाना है। मौके पर विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड सहित कई योजनाओं के तहत पासबुक, प्रमाण पत्र और अन्य लाभ सामग्री लाभुकों के बीच वितरित की गई।
मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रह जाए। कैंप में लगे स्टॉलों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकलांगता पेंशन, आयुष्मान भारत, खाद्य सुरक्षा और श्रम विभाग की योजनाओं से संबंधित कार्य किए गए।
एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि बिहार सरकार समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करती है। इससे लोगों को योजनाओं की जानकारी भी मिलती है और वे तत्काल लाभ ले पाते हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने कहा कि आगामी 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत जनता से सीधे रूबरू होंगे। वे बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
कार्यक्रम में अंचलाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य, कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कैंप में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और लाभार्थियों ने मौके पर अपने दस्तावेज और योजनाओं का लाभ लिया।
योजनाओं से जुड़े मुख्य लाभ
- विधवा पेंशन का वितरण
- आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण
- राशन कार्ड और श्रम कार्ड बनवाना
- विकलांगता पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी सेवाएं
लाभुकों ने इस पहल को सराहा और कहा कि एक ही जगह पर इतनी योजनाओं का लाभ मिलना उनके लिए बड़ी सुविधा है।