डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
पीरो (भोजपुर), संवाददाता।
पीरो बार एसोसिएशन परिसर गुरुवार को उत्साह, अनुशासन और गरिमा से भर उठा। मौका था—नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का, जहां अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित पूरी कमेटी ने विधिवत पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की महत्ता और बढ़ा दी।
न्यायिक अधिकारियों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
शपथ समारोह में पीरो व्यवहार न्यायालय के सब जज भूपेंद्र त्रिपाठी, मुंसिफ कुंदन कुमार, एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, कार्यपालक दंडाधिकारी शंभू भारद्वाज, डीसीएलआर वरुणजय कुमार, श्रेया बोस तथा नोटरी पदाधिकारी हरेराम उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच पर उनकी मौजूदगी से अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों में खास उत्साह देखा गया।
पूर्व अध्यक्ष ने किया संचालन, भावनात्मक पलों के बीच हुआ स्वागत
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने की, जबकि संचालन वरीय अधिवक्ता दिनेश कुमार सिन्हा ने संभाला। अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला, डायरी और पेन भेंट कर किया गया। सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से तालियां बजाकर नई टीम का हौसला बढ़ाया।
चुनाव पदाधिकारी ने सौंपे प्रमाणपत्र
चुनाव पदाधिकारी मुकेश शर्मा ने मंच पर एक-एक करके सभी विजयी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस दौरान पूरे सभागार में अनुशासित तरीके से उत्साह का माहौल बना रहा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी
- अध्यक्ष: अयोध्या तिवारी
- महासचिव: श्यामानंद पांडेय
- उपाध्यक्ष: निर्मल राय
- कोषाध्यक्ष: अरुण राय
इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ ली। जैसे ही शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ, सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
“अधिवक्ता हित हमारी पहली प्राथमिकता” — अध्यक्ष अयोध्या तिवारी
नई जिम्मेदारी संभालने के बाद अध्यक्ष अयोध्या तिवारी ने कहा कि बार एसोसिएशन की मजबूती और अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा सर्वोपरि होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि पूर्व कार्यकाल के अनुभवों को आधार बनाकर बेहतर सहयोग और सुधार का वातावरण बनाया जाएगा।
तिवारी ने यह भी कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध स्थापित करना और युवा अधिवक्ताओं के हित में ठोस कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी।
बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की सहभागिता
इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता विरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, ब्रजमुरारी शर्मा, हरेंद्र राय, अनिल गुजराल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। समारोह के अंत में अधिवक्ताओं ने नई कमेटी के सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।






