आरा में बोले भोजपुर सांसद, कहा- वोटर अधिकार यात्रा से घबराए पीएम, जीविका कार्यक्रम को बना दिया भावुकता का मंच
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
आरा। ओपी पांडेय
भोजपुर के सांसद सुदामा प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को आरा के नागरी प्रचारणी सभागार में आयोजित बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के कार्यक्रम में उन्होंने पीएम को “नाटक करने वाला” तक कह डाला।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी महिलाओं को संबोधित करते हुए भावुक हो गए थे। इस पर सुदामा प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा – “प्रधानमंत्री का भाषण देखकर साफ लगा कि वो पूरी तरह डरे हुए हैं। वोटर अधिकार यात्रा से पीएम घबराए हुए हैं। अगर उनकी मां को किसी ने गाली दी है तो स्पष्ट बताएं किसने दी। हमने सोशल मीडिया पर देखा कि गाली देने वाला व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता है और भाजपा नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें मौजूद हैं।”
सांसद ने आगे कहा – “आज का कार्यक्रम जीविका पर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने पूरा समय गाली की बातों पर खर्च कर दिया। हम भी मानते हैं कि किसी की मां को गाली नहीं देनी चाहिए, लेकिन पीएम जी आम आदमी नहीं हैं। देश के सर्वोच्च पद पर बैठे शख्स को मंच से इस तरह के निजी भावुक बयान नहीं देने चाहिए। वो नाटककार की तरह व्यवहार कर रहे हैं। मुझे भी पता है इमोशन कैसे पैदा किया जाता है।”
सुदामा प्रसाद के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है और समर्थकों व विरोधियों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है।