Big Breaking: सिवान में प्रभार नहीं सौंपने वाले 41 पूर्व प्रधानाध्यापकों पर शिकंजा; डीईओ ने दिया अंतिम अवसर, 24 घंटे में शैक्षणिक-वित्तीय प्रभार देने का आदेश

Share

जिले में विद्यालयों का शैक्षणिक एवं वित्तीय प्रभार हस्तांतरण नहीं करने वाले पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर शिक्षा विभाग ने अपनाया सख्त रुख

सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना

कृष्ण मुरारी पांडेय। सिवान।
जिले में विद्यालयों का शैक्षणिक एवं वित्तीय प्रभार हस्तांतरण नहीं करने वाले 41 पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापकों पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (माध्यमिक), सिवान ने ऐसे शिक्षकों को अंतिम स्मार पत्र जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर प्रभार सौंपने और साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। तय समय में अनुपालन नहीं होने पर निलंबन सहित अनुशासनिक व विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

पूर्व आदेशों की अनदेखी पड़ी भारी
शिक्षा विभाग के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा द्वारा पूर्व में कई पत्र जारी कर प्रभार हस्तांतरण का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद अनेक विद्यालयों में न तो शैक्षणिक और न ही वित्तीय प्रभार सौंपा गया। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए अब अंतिम अवसर दिया गया है।

इन पूर्व प्रधानाध्यापकों के नाम सूची में शामिल
जिन पूर्व प्रधानाध्यापकों पर शैक्षणिक/वित्तीय प्रभार नहीं देने का आरोप है, उनमें प्रमुख रूप से —
मुकेश कुमार सिंह (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, गभिरार, रघुनाथपुर),
प्रभावती कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलवरिया),
आशुतोष कुमार तिवारी (उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़, सिसवन),
नागेन्द्र कुमार महतो (उच्च माध्यमिक विद्यालय, बघौना, सिसवन),
भरत कुमार (उत्क्रमित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, पड़री, सिसवन),
प्रशांत कुमार सिंह (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रकौली, आन्दर),
परमा राय (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिठुना, भगवानपुर हाट),
मुक्ति सिन्हा (उच्च माध्यमिक विद्यालय, जियायें, सिवान सदर),
प्रधानाध्यापक, उच्च माध्यमिक विद्यालय विठुना (प्रखण्ड-भगवानपुर हाट),
प्रधानाध्यापक, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर (प्रखण्ड-बड़हरिया),
अनिल कुमार सिंह (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, करसौत),
अमित कुमार सिंह (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बैदापुर, दरौंदा),
धर्मेन्द्र यादव (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमरपुर, दरौली),
जितेन्द्र कुमार कुशवाहा (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कृष्णपाली हिन्दी, दरौली),
प्रधानाध्यापक (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरहोगा पुरुषोत्तम, गोरेयाकोठी),
दीपेन्द्र प्रताप वर्मा (उच्च माध्यमिक विद्यालय, जतौर, गुठनी),
वशिष्ठ कुमार सिंह (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़रम, सिवान),
रामबचन यादव (उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बधौनी फरीदपुर, हुसैनगंज),
मो. असलम अली (उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाता टोला छाता, हुसैनगंज)
और शकुमार सिंह (जब माध्यमिक विद्यालय, सिकटियों, लकड़ी नबीगंज) शामिल हैं।


इसके अलावा ये पूर्व प्रधानाध्यापक भी हैं सूची में शामिल

प्रभार हस्तांतरण नहीं करने के मामले में जिन अन्य पूर्व प्रधानाध्यापकों के नाम सामने आए हैं, उनमें—
राम मनोहर पाठक (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरवां, आंदर),
योगेंद्र चौहान (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बहादुरपुर मानपुर पतेजी, आंदर),
कृष्ण कुमार राम (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माधोपुर, बड़हरिया),
अनीसुल हक (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोपतपुर, बड़हरिया),
श्याम देव प्रसाद यादव (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भाभोपाली, बड़हरिया),
प्रदीप कुमार मंडल (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सदरपुर, बड़हरिया),
राकेश कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुंदरी, बड़हरिया),
राकेश कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बहादुरपुर, बड़हरिया),
कयामुद्दीन अंसारी (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पकवलिया, दरौंदा),
राजीव कुमार मांझी (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बड़कामाझा, मैरवा),
बृजेंद्र कुमार राय (उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेमरिया, नौतन),
प्रेम शिला देवी (उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्रतापपुर, नौतन),
वीरेंद्र राम (उच्च माध्यमिक विद्यालय, भटवलिया, पचरुखी),
नजबुल्लाह अंसारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपरा, पचरुखी),
मनोज कुमार शर्मा (उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर, पचरुखी)
और पूनम कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय, बडुआ, रघुनाथपुर) शामिल हैं।

विद्यालयी व्यवस्था पर असर
प्रभार हस्तांतरण में देरी से विद्यालयों की प्रशासनिक, वित्तीय और शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अब 24 घंटे निर्णायक
डीईओ के इस आदेश के बाद जिले के शिक्षा महकमे में हलचल है। अब निगाहें अगले 24 घंटे पर टिकी हैं—या तो प्रभार सौंपा जाएगा, या संबंधित पूर्व प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031