डीएम और एसपी ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था पर खास जोर
बिहार चुनाव डेस्क। पटना
केएमपी भारत न्यूज। सिवान | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन सिवान पूरी तरह सक्रिय हो गया है। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर नामांकन प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की रूपरेखा तय की। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से पहुंचें और जिम्मेदारी का निर्वहन दृढ़ता एवं निष्पक्षता से करें।
10 अक्टूबर को अधिसूचना, छह नवंबर को मतदान
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, सिवान जिले की आठ विधानसभाओं — 105 सिवान, 106 जीरादेई, 107 दरौली (अनुसूचित जाति), 108 रघुनाथपुर, 109 दरौंदा, 110 बड़हरिया, 111 गोरियाकोठी और 112 महाराजगंज — में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा।
अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी, जबकि 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 18 अक्टूबर को और अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है।
नामांकन स्थल के लिए यातायात में बड़ा बदलाव
नामांकन प्रक्रिया के दौरान समाहरणालय परिसर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन किया गया है।
डीएम ने बताया कि अभ्यर्थियों और समर्थकों के वाहन जेपी चौक–महादेवा रोड की ओर से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के पास बने ड्रॉप गेट तक आ सकेंगे। वहां अभ्यर्थी और प्रस्तावक को उतारने के बाद वाहन गांधी मैदान स्थित पार्किंग स्थल पर भेजे जाएंगे।
दरौंदा विधानसभा के अभ्यर्थी डीआरडीए भवन स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि सिवान, दरौली (अनुसूचित जाति) और बड़हरिया विधानसभा के अभ्यर्थियों को संग्रहालय भवन के अंदर स्थित नामांकन कक्ष तक पैदल प्रवेश करना होगा।
इसी तरह, जीरादेई और रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को अनुमंडल कार्यालय परिसर के निकट बने ड्रॉप गेट से उतरकर पैदल नामांकन स्थल तक पहुंचना होगा।
सामान्य जनों के लिए कई रास्ते होंगे बंद
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आमजन के लिए जेपी चौक से लेकर समाहर्ता निवास मार्ग तक का प्रवेश वर्जित रहेगा। केवल न्यायालय के पदाधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्ताओं को ही इस मार्ग से आने की अनुमति होगी।
आम नागरिकों को महादेवा जाने के लिए गोपालगंज रोड से प्रतीक एजेंसी, टड़वां, बाईपास होते हुए हकाम मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। शहर में प्रवेश के लिए माधव नगर, महावीरी विद्यालय और चकिया मार्ग विकल्प के रूप में खुले रहेंगे।
सख्त निगरानी, वीडियोग्राफी अनिवार्य
नामांकन स्थल पर किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए अभ्यर्थी के साथ अधिकतम पांच लोगों को ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक आने की अनुमति दी गई है।
प्रवेश द्वार पर वीडियोग्राफी की जाएगी और बैरिकेडिंग कर भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा। नोडल पदाधिकारी और वीडियोग्राफर टीम को पर्याप्त संख्या में तैनात किया जाएगा। नगर परिषद मार्ग से समाहरणालय की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
एसपी ने दिए सुरक्षा के निर्देश
पुलिस अधीक्षक सिवान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन के दौरान भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक संचालन पर विशेष ध्यान दें। सभी ड्रॉप गेटों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
डीएम और एसपी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।