डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने दिए सख्त निर्देश, कहा – निष्पक्ष और सत्यापित खबर ही करें प्रकाशित
बिहार चुनाव डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़ l सिवान | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला प्रशासन सिवान ने फेक न्यूज और पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिए कड़ा रुख अख्तियार किया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सभी मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया संचालकों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि बिना एमसीएमसी (Media Certification and Monitoring Committee) के प्रमाणन के कोई भी राजनीतिक विज्ञापन किसी भी माध्यम — प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया — पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, इसलिए रिपोर्टिंग निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनहित में होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष में प्रचारात्मक समाचार या सामग्री का प्रकाशन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सूचनाएं बहुत तेज़ी से फैलती हैं, इसलिए प्रकाशकों को चाहिए कि किसी भी समाचार को प्रकाशित करने से पहले उसकी सत्यता की पूरी जांच करें। फेक न्यूज से संबंधित मामलों में विशेष सावधानी और संवेदनशीलता बरती जाए।
डीएम ने बताया कि जिले में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल (एमसीएमसी) सक्रिय है, जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और चैनलों की लगातार निगरानी कर रही है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
उन्होंने कहा कि यदि किसी समाचार या विज्ञापन की सत्यता को लेकर संदेह हो तो संबंधित व्यक्ति एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी या जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से संपर्क कर स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं।
अंत में जिलाधिकारी ने दोहराया कि बिना प्रमाणन के कोई भी राजनीतिक समाचार प्रकाशित या प्रसारित नहीं किया जाए, और पत्रकारिता को पक्षपात रहित, जनहितमुखी और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित रखना ही सच्ची जिम्मेदारी है






