सोनिया-लालू पुत्र मोह में फंसे, विकास से कोई लेना-देना नहीं : गृह मंत्री
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ। अविनाश पांडेय।
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार अब औद्योगिक क्रांति की दहलीज पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की रफ्तार से बिहार में नए युग की शुरुआत होगी।”
शाह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अब दुनिया में तीसरे स्थान की ओर बढ़ रही है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत कदमों से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “नक्सलवाद और आतंकवाद अब मृतप्राय हैं। पहले जिन इलाकों में मतदान मुश्किल था, वहां भी शांति से चुनाव होंगे।”
सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि “सोनिया जी अपने पुत्र को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं और लालू जी अपने पुत्र को मुख्यमंत्री, इन लोगों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है।”
शाह ने नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जू सफारी, नेचर सफारी, ग्लास ब्रिज जैसी योजनाओं ने बिहार की छवि बदली है। उन्होंने अपील की कि “नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें ताकि बिहार का विकास और तेज़ी से हो।”
गृह मंत्री ने धारा 370, पुलवामा और अयोध्या राम मंदिर का भी जिक्र किया। कहा, “राहुल गांधी ने कहा था कि धारा 370 हटाने पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन कश्मीर में एक कंकड़ भी नहीं चला।”
सभा में जदयू, भाजपा और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे, जिनमें मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, और भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार शामिल थे।









