Bihar Sharif news : हाईवे लूटकांड में शामिल संगठित गिरोह का खुलासा, 72 घंटे में 6 गिरफ्तार, लूट का सामान और नकदी बरामद

Share

नालंदा पुलिस के रनवे पर नहीं भर पाते अपराधी उड़ान, दीपनगर थाने की सतर्कता से मिली सफलता, यूनिवर्सिटी के पास हुई थी लूट की वारदात
तकनीकी साक्ष्य और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर की गई छापेमारी
अपराधियों का आपराधिक इतिहास, पहले भी भेजे जा चुके हैं जेल

बिहार न्यूज डेस्क, केएमपी भारत, बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय:


नालंदा पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। महज 72 घंटे के भीतर छह अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने यह जता दिया है कि अपराधियों के लिए नालंदा में अब कोई जगह नहीं।
दीपनगर थाना क्षेत्र में पांच जुलाई की रात अमन आनंद नामक युवक के साथ हुई लूटपाट की घटना ने पुलिस की सक्रियता की परीक्षा ली, जिसे नालंदा पुलिस ने बखूबी पास किया।

पीड़ित अमन आनंद ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह पावापुरी स्टेशन से उतरकर रात्रि करीब 1:30 बजे ओवरब्रिज के पास पहुंचा था, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अपराधियों ने उसे जबरन उठाकर यूनिवर्सिटी के पास ले गए और वहां मोबाइल, पर्स, कीमती सामान समेत ₹1,000 की ऑनलाइन लूट की।

72 घंटे में बनी केस स्टडी: पुलिस ने ऐसे पकड़े अपराधी
शुक्रवार को दीपनगर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक पुलिस अधीक्षक नुरुल हक ने इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए 6 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया एंड्रॉइड मोबाइल, पर्स, ₹8000 नकद और वारदात में प्रयुक्त दो बाइकें बरामद की हैं।

पहले भी कर चुके हैं वारदात, जेल से बाहर आकर फिर शुरू की लूट
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी इससे पहले भी इसी तरह की घटना में शामिल रहे हैं। दीपनगर थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई लूट में भी इनकी संलिप्तता पाई गई थी, और वे पहले गिरफ्तार होकर जेल जा चुके थे। जमानत पर छूटने के बाद इन्होंने फिर से अपराध की राह पकड़ी।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. राहुल कुमार – पिता प्रकाश मिस्त्री, निवासी: बकरा गांव, पावापुरी ओपी
  2. अभिषेक कुमार – पिता विनोद प्रसाद, निवासी: देवकली घाट, नगर थाना
  3. निवास कुमार – पिता पप्पू गोप, निवासी: विजवनपर, दीपनगर थाना
  4. सनी कुमार – पिता बढ़न यादव, निवासी: नकटपुरा गांव, नगर थाना
  5. संतोष कुमार उर्फ रप्सी – पिता देवेंद्र प्रसाद, निवासी: गगन दीवान मोहल्ला, लहेरी थाना
  6. विक्रम कुमार – पिता मिथिलेश चौधरी, निवासी: पोखरपुर, पावापुरी ओपी

नालंदा पुलिस की सख्त चेतावनी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नालंदा पुलिस ने साफ किया कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। अगर कोई अपराध करेगा तो उसकी जगह सिर्फ सलाखों के पीछे होगी। इस कार्रवाई से आम लोगों में भी सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930