पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए राजस्थान में मिला राष्ट्रीय सम्मान
छपरा से राजस्थान तक सम्मान की गूंज, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने दी बधाई
एसकेएफआई और कायस्थ संगठनों में जश्न का माहौल
पूर्व केंद्रीय मंत्री, संत और महंतों ने मंच से किया सम्मानित
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
छपरा (सारण)। वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल वेलफेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFÍ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र बच्चन को उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए “कबीर कोहिनूर अवॉर्ड 2025” से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें राजस्थान के नागौर स्थित अखिल भारतीय कबीर मठ व सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान की ओर से आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर न सिर्फ छपरा, बल्कि पूरे बिहार के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और चित्रांश समाज में खुशी की लहर है। हर ओर से उन्हें बधाइयों का सिलसिला जारी है।
100 विभूतियों में से एक चुने गए जितेंद्र बच्चन
राजस्थान में आयोजित दो दिवसीय समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आईं 100 जानी-मानी हस्तियों को कोहिनूर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जितेंद्र बच्चन को यह अवॉर्ड पूर्व केंद्रीय श्रम मंत्री सत्य नारायण जाटिया, स्वामी संपूर्णानंद महाराज, महंत भारत भूषण और डॉ. नामक दास के कर-कमलों से अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर प्रदान किया गया।
एसकेएफआई और पत्रकार संघ ने दी शुभकामनाएं
एसकेएफआई बिहार के प्रदेश प्रभारी एवं सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान बच्चन जी की निष्पक्षता, संवेदनशीलता और सामाजिक सोच का परिणाम है। यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बच्चन जी ने हमेशा पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम माना।
कायस्थ परिवार ने कहा- चित्रांश समाज के लिए गौरव का क्षण
कायस्थ परिवार, छपरा के संयोजक अभिजीत कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा उर्फ मिंटू, उपाध्यक्ष कमल किशोर सहाय, और सचिव अजित कुमार सहाय ने बधाई देते हुए कहा कि जितेंद्र बच्चन की यह उपलब्धि चित्रांश समाज की रचनात्मकता और राष्ट्र निर्माण में भूमिका को राष्ट्रीय पहचान दिलाती है।
खोजी पत्रकारिता और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान
जितेंद्र बच्चन ने देश के कई प्रतिष्ठित अखबारों में कार्य करते हुए अपनी निष्पक्ष और शोधपूर्ण पत्रकारिता से लोगों का विश्वास जीता है। सामाजिक मंचों पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने कई जनसरोकारों को नेतृत्व भी दिया है। कोहिनूर अवॉर्ड उनके इसी सामाजिक-साहित्यिक योगदान की स्वीकृति है।
सारण के पत्रकारों और बुद्धिजीवियों में हर्ष
इस उपलब्धि पर डॉ. सुनील प्रसाद, किशोर कुमार, गजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार पांडेय, केके सिंह सेंगर, रंजन श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार शर्मा, मनींद्र नाथ सिंह मुन्ना, अमित सिंह, वीरेश सिंह, नितेश कुमार सिंह सहित अनेक पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
बधाई और प्रेरणा का स्रोत बने जितेंद्र बच्चन
सभी ने उम्मीद जताई कि जितेंद्र बच्चन आगे भी इसी तरह समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएंगे और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।