घाटों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, लाइटिंग से लेकर वोट व गोताखोर तक की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
बिहार न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | कार्तिक छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। समाहरणालय स्थित अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने कहा कि 25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले चार दिवसीय छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों पर उमड़ती है, ऐसे में शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से पहुंचने का निर्देश दिया।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि घाटों पर लाइटिंग, साफ-सफाई, पेयजल, अस्थाई शौचालय, चेंजिंग रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बैरिकेडिंग और साइनेज की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रहे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ टीम, नाव एवं गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने, अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई करने और पॉकेटमारों, उचक्कों पर निगरानी रखने को कहा।
निजी नावों के संचालन पर रोक
डीएम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार से सभी नदियों में निजी नावों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं, अत्यधिक भीड़भाड़ वाले घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और जिला नियंत्रण कक्ष से अधिकारियों की उपस्थिति पर सतत निगरानी की जाएगी।
‘वोट वाली नाव’ से मतदाताओं को किया जाएगा प्रेरित
छठ पर्व के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर ‘वोट वाली नाव’ चलाई जाएगी, जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस मौके पर जिले के सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।









