दो दशक से निभा रहे परंपरा, श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह https://youtu.be/5PECxRF0sx8?si=t5iEESIh8Vbe1aZc
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान। छठ महापर्व की पावन बेला में श्रद्धा और सेवा की मिसाल बने अनिल प्रसाद ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को कायम रखा। एसडीओ गेट के सामने शनिवार को उन्होंने सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का निशुल्क वितरण किया। इस मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ सामग्री लेने पहुंचे।
अनिल प्रसाद ने बताया कि वह पिछले करीब 20 वर्षों से छठ व्रतियों को सामग्री वितरण की यह परंपरा निभा रहे हैं। उनका उद्देश्य समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आस्था, स्वच्छता और समर्पण का प्रतीक है, और इस अवसर पर जरूरतमंद व्रतियों की मदद करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
वितरण के दौरान छठ पूजा की लगभग सभी आवश्यक वस्तुएं — जैसे सूप, दौरा, नारियल, फल, पूजा दीया, लाल कपड़ा और प्रसाद सामग्री — श्रद्धालुओं को प्रदान की गईं। आयोजन स्थल पर अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय युवकों की टीम भी मौजूद रही।
लोगों ने अनिल प्रसाद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि लगातार दो दशक तक सामाजिक सेवा करना अपने आप में प्रेरणादायक है। श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस अवसर पर अनिल प्रसाद को बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की, ताकि वे आने वाले वर्षों में भी इस परंपरा को बनाए रख सकें। छठ व्रतियों ने कहा — “जब तक ऐसे लोग समाज में हैं, तब तक आस्था और सहयोग की रोशनी कभी मंद नहीं पड़ेगी।”









