प्रदेश पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कांग्रेस भवन छपरा में हुई बैठक, वरिष्ठ नेताओं से लिया गया फीडबैक
डिजिटल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
छपरा।
सारण जिला कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन छपरा में आयोजित की गई। बैठक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ओम प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह मशरक ने की, जबकि संचालन शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सारण जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पद की लंबे समय से रिक्ति को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश पर्यवेक्षक ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पिछले कई महीनों से जिलाध्यक्ष का पद खाली है, जिससे संगठनात्मक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने उन्हें सारण भेजा है, ताकि स्थानीय नेताओं से विचार-विमर्श कर उपयुक्त नाम पर सहमति बनाई जा सके।
ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों पर सामूहिक रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही कई नेताओं से व्यक्तिगत रूप से भी राय ली गई, ताकि संगठन के लिए मजबूत और सर्वमान्य नेतृत्व का चयन किया जा सके।
बैठक के दौरान नेताओं ने संगठन को मजबूती देने, जमीनी स्तर पर कांग्रेस को सक्रिय करने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयार रहने पर भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि जिलाध्यक्ष की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा आएगी और पार्टी की गतिविधियों को गति मिलेगी।
पर्यवेक्षक मिश्रा ने स्पष्ट किया कि बैठक में सामने आए सभी सुझावों और चर्चाओं से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर फैसला लिया जाएगा, जिससे सारण में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत होकर जनता के बीच अपनी भूमिका निभा सकेगा।






