भगवानपुर हाट थाना की कार्रवाई, बसंतपुर मलमलिया रेलवे स्टेशन के झाड़ी से हुई बड़ी बरामदगी
एसपी के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान में मिली सफलता
सेंट्रल न्यूज़ डेस्क l केएमपी भारत l पटना
संवाददाता, सिवान:
सिवान जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सिवान जिला के टॉप-05 शराब माफियों की सूची में शामिल वांछित अपराधी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने 800 लीटर स्प्रीट भी बरामद किया है, जिसे अवैध शराब निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
पुलिस अधीक्षक, सिवान विक्रम सिहाग के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फरार और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 दिसंबर 2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में भगवानपुर हाट थाना की टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और वांछित शराब माफिया दीपक कुमार को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक कुमार, पिता हीरालाल प्रसाद, निवासी बिंदुआ, थाना बसंतपुर, जिला सिवान के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर बसंतपुर मलमलिया रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी से 800 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया। इस बरामदगी के बाद इलाके में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार दीपक कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। उसके खिलाफ बसंतपुर, भगवानपुर हाट, बैकुंठपुर, तरैया, नौतन और जी.बी. नगर थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं। इनमें अधिकांश मामले बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत हैं, जबकि कुछ मामलों में भारतीय दंड संहिता और बीएनएस की धाराएं भी लगी हैं। लगातार मामलों के बावजूद वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
भगवानपुर हाट थाना में इस संबंध में नया कांड दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि सिवान पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अवैध शराब कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।






