डीएम ने कहा– तय समय सीमा में हर हाल में पूरे हों सभी कोषांगों के कार्य
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन सिवान पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम सिवान डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के नोडल और वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई और आगे की कार्ययोजना तय की गई।
डीएम ने साफ कहा कि निर्वाचन कार्यों की समयबद्धता सबसे अहम है। सभी कोषांगों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि हर कोषांग अपने-अपने स्तर पर नियमित समीक्षात्मक बैठक कर प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।

विभिन्न कोषांगों के लिए तय हुए नोडल पदाधिकारी
चुनाव संचालन को सुचारू बनाने के लिए जिला स्तर पर कई कोषांगों का गठन किया गया है।
- कार्मिक प्रबंधन का दायित्व वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार को दिया गया है, जबकि वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार राम होंगे।
- प्रशिक्षण कोषांग के नोडल उपेंद्र कुमार यादव होंगे।
- ईवीएम एवं वीवीपैट प्रबंधन की जिम्मेदारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौश कुरैशी को सौंपी गई है।
- सामग्री प्रबंधन का दायित्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी को मिला है।
- परिवहन प्रबंधन की कमान अमर ज्योति संभालेंगे।
इसके अलावा विधि-व्यवस्था, स्वीप, मीडिया मॉनिटरिंग, व्यय अनुश्रवण, आचार संहिता, आईटी, हेल्पलाइन, अर्धसैनिक बल समन्वय जैसे हर अहम क्षेत्र के लिए भी नोडल पदाधिकारी तय कर दिए गए हैं।
हर सोमवार होगी समीक्षा
डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब से हर सोमवार को विस्तृत समीक्षा की जाएगी और अगली बैठक में सभी नोडल पदाधिकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए कार्यों की प्रगति बताएंगे।
बैठक में सभी कोषांगों के नोडल और वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी पारदर्शिता और नियमों के अनुसार होगी।