मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधा संवाद कर दी योजना की जानकारी, अगस्त के बिल में दिखा असर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिहार सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 125 यूनिट तक का बिजली बिल पूरी तरह माफ कर दिया है। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू और कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को यह सुविधा 1 जुलाई 2025 से दी जा रही है। इसका असर अगस्त महीने में जारी होने वाले बिलों में साफ दिखने लगा है। इसमें ऊर्जा शुल्क, फिक्स्ड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों माफ रहेंगे।

पटना से सीधा संवाद, सीवान में टाउन हॉल में हुआ मुख्य आयोजन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। इसका सीधा प्रसारण सीवान जिले के टाउन हॉल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने की। जिले के 73 स्थानों पर भी लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था थी, जहां हजारों उपभोक्ता जुड़े।

सीवान में 5.20 लाख उपभोक्ताओं को फायदा
जिले में कुल 5,20,958 उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे। इनमें 3,06,246 घरेलू (DS1), 61,242 DS2 और 1,53,470 कुटीर ज्योति उपभोक्ता शामिल हैं। खास बात यह है कि कुटीर ज्योति श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवॉट सौर संयंत्र लगाने के लिए सरकार की ओर से पूर्ण वित्तीय सहायता भी मिलेगी।

ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव
मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान बताया कि राज्य में बिजली उत्पादन, आपूर्ति और वितरण में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। शहर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण इलाकों तक बिजली पहुंचाई जा रही है। खपत, मांग और गुणवत्ता में लगातार वृद्धि हो रही है। स्मार्ट मीटरिंग से बिलिंग, रिचार्ज और भुगतान में पारदर्शिता और समयबद्धता आई है।
शांतिपूर्ण आयोजन, सख्त सुरक्षा व्यवस्था
जिले में कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हर स्थल पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात थे। आईटी मैनेजर और डीआईओ को लाइव वेबकास्टिंग की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पहले ही दे दिया गया था।
जिलाधिकारी का बयान
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओं का बिजली बिल का बोझ कम करेगी, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता और दक्षता को भी नई दिशा देगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से ऊर्जा संरक्षण और स्मार्ट मीटर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की अपील की।