गोपालगंज : गोविन्दपुर में भीषण अग्निकांड, दो परिवारों का आशियाना खाक

Share

आग ने छीन लिया सबकुछ

रात के अंधेरे में उठी लपटों ने ली छह बकरियों की जान, लाखों की संपत्ति स्वाहा; समाजसेवी शाह आलम ने की मदद

माझा (गोपालगंज)।आदमापुर पंचायत के गोविन्दपुर गांव में बीती रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो गरीब परिवार—लालमुनि देवी और सुशीला देवी—का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस दर्दनाक अग्निकांड में दोनों परिवारों की छह बकरियां जिंदा जल गईं, वहीं घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर सहित लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार, आग रात में लगी और जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक लपटें तेज़ी से फैल चुकी थीं। आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी शाह आलम मौके पर पहुंचे और दोनों पीड़ित परिवारों को अपने स्तर से आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात कर त्वरित राहत सामग्री और स्थायी आवास मुहैया कराने की मांग की।शाह आलम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद दी जाएगी और प्रशासन से आग्रह किया गया है कि इन परिवारों को तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए।

इस मौके पर अब्दुल रब, लुकेश कुमार, एजाजुल हक, संजय राम, राजकिशोर महतो समेत कई लोग मौजूद रहे और उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram