लॉकर और दानपात्र तोड़कर लाखों की संपत्ति ले उड़े
अनुज कुमार पांडेय, गोपालगंज
बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शामिल गोपालगंज का थावे दुर्गा मंदिर बीती रात बड़ी चोरी का शिकार हो गया। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मां दुर्गा के बहुमूल्य गहनों के साथ-साथ लॉकर और दानपात्र में रखी नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।

मां की प्रतिमा से उतारे सोने-चांदी के आभूषण
मिली जानकारी के अनुसार, चोर रात के अंधेरे में मंदिर परिसर में दाखिल हुए और सीधे गर्भगृह तक पहुंच गए। यहां मां दुर्गा की प्रतिमा पर सुशोभित सोने-चांदी के मुकुट, हार, कंगन और अन्य कीमती आभूषण उतार लिए गए। बताया जा रहा है कि इन गहनों की कीमत लाखों रुपये में है। चोरों ने बड़ी ही बेखौफी से वारदात को अंजाम दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
लॉकर और दानपात्र भी नहीं छोड़ा
इतना ही नहीं, चोरों ने मंदिर में बने लॉकर और दानपात्र को भी निशाना बनाया। दोनों को तोड़कर उसमें रखी नकदी लेकर चोर फरार हो गए। मंदिर जैसे अत्यंत भीड़भाड़ और आस्था के केंद्र में इस तरह की चोरी से लोगों में डर और नाराजगी दोनों है।

सुबह पूजा के समय खुला राज
सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश
थावे दुर्गा मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। ऐसे में यहां हुई चोरी ने लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और जल्द से जल्द मां के गहनों की बरामदगी हो। प्रशासन पर अब इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।






