28 जून को भव्य उद्घाटन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहिना संभालेंगी जिम्मेदारी
केएमपी भारत। सिवान
सिवान और गोपालगंज के बीच महिला स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, सेवा केयर हॉस्पिटल, बरवाँ कपरपूरा (मीरगंज हथुआ रोड) में महिला स्वास्थ्य इकाई (स्त्री रोग विभाग) की शुरुआत होने जा रही है।
इस इकाई का भव्य उद्घाटन 28 जून 2025 को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।

डॉ. शाहिना खातून को सौंपी गई विभाग की जिम्मेदारी
सेवा केयर हॉस्पिटल में स्त्री रोग विभाग की पूरी जिम्मेदारी डॉ. शाहिना खातून को सौंपी गई है। वे एमबीबीएस और प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं तथा वर्तमान में बिहार सरकार में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
उनके अनुभव और विशेषज्ञता से महिला मरीजों को बेहतर उपचार और देखभाल की सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन अवसर पर चिकित्सकों की विशेष उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर अस्पताल के संस्थापक और जाने-माने चिकित्सक डॉ. मोहम्मद महताब आलम, जो जनरल फिजिशियन हैं और डॉ. शाहनवाज आलम, एमबीबीएस (केईएम हॉस्पिटल, मुंबई) एवं एमएस (जनरल सर्जन, एएमयू अलीगढ़) मौजूद रहेंगे। दोनों डॉक्टरों ने मिलकर सेवा केयर हॉस्पिटल को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनाया है।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा लाभ
सेवा केयर हॉस्पिटल की इस नई पहल से आसपास के ग्रामीण इलाकों—विशेषकर गोपालगंज और सिवान जिले की महिलाओं को प्रसव, स्त्री रोग और अन्य महिला संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं अब नजदीक ही मिल सकेंगी।
डॉ. महताब ने बताया कि उनकी प्राथमिकता महिलाओं को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और किफायती चिकित्सा सुविधा देना है।
स्थानीय जनता में उत्साह
इस नई स्वास्थ्य इकाई को लेकर क्षेत्रीय जनता में खासा उत्साह है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सेवा केयर हॉस्पिटल अब क्षेत्र में महिलाओं के लिए बड़ी राहत बनकर उभरेगा।