अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगी दम, राज्य स्तर पर जीता गोल्ड, देहरादून में बिहार का करेंगी प्रतिनिधित्व;
सेन्ट जौन्स स्कूल ने किया बड़ा ऐलान—मिलेगी मुफ्त शिक्षा
गोपालगंज।बिहार की होनहार बेटी और ताइक्वांडो की उभरती स्टार सिमरन कुमारी यादव ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अब वह देहरादून में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की ओर से जोर आजमाइश करेंगी।सिमरन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद कुचायकोट प्रखंड स्थित सेन्ट जौन्स स्कूल, राजापुर ने एक बड़ा और प्रेरणादायक फैसला लिया है। स्कूल प्रशासन ने घोषणा की है कि सिमरन को अब आगे की पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी।
सिमरन के पिता संजय यादव भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उनका घर राजापुर बाजार के समीप बंजरिया गांव में है। सिमरन का सपना है कि वह ताइक्वांडो में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाए।विद्यालय के निदेशक अमरेन्द्र कुमार दुबे ने कहा, “सिमरन न सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय हैं। उन्हें मुफ्त शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है और यह फैसला खेलों में रुचि रखने वाले हर छात्र के लिए एक संदेश है—प्रतिभा हो तो हम साथ हैं।”
खेल प्रशिक्षक अमित कुमार ने बताया कि सिमरन ने कठिन मेहनत और अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। स्कूल प्रबंधन खेलों को सिर्फ को-करिकुलर नहीं, बल्कि भविष्य का हिस्सा मानता है। सिमरन की इस उपलब्धि से स्कूल में उत्सव का माहौल है। साथी छात्र-छात्राएं और शिक्षक गर्व महसूस कर रहे हैं। अब सबकी नजरें 30 मई से देहरादून में शुरू होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां सिमरन से गोल्ड की उम्मीद है।