गोपालगंज : न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल का ऐतिहासिक प्रदर्शन: सैनिक स्कूल परीक्षा में 90 में 90 छात्र सफल

Share

ऑल इंडिया रैंक 71 हासिल कर छात्र बना बिहार टॉपर, पूरे जिले में खुशी की लहर

सम्मान समारोह में मेडल और शील्ड से नवाजे गए होनहार छात्र

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, सिमुलतला और नवोदय में भी छात्रों ने मारी बाजी

निदेशक बोले – समर्पण और मेहनत का मिला फल, अब और ऊंचाइयों की ओर कदम

गोपालगंज। फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार स्थित न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण, अनुशासन और श्रेष्ठ शिक्षण व्यवस्था के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के परिणामों में इस विद्यालय ने इतिहास रच दिया है। विद्यालय के सभी 90 में 90 छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं, जो न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।इस गौरवशाली अवसर पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंस्पेक्टर वैभव कुमार एवं दरोगा अमन कुमार उपस्थित रहे। स्कूल के प्रबंध निदेशक पंचालाल गुप्ता के नेतृत्व में सभी सफल छात्रों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बिहार टॉपर की सूची में नाम, ऑल इंडिया रैंक 71विद्यालय के एक छात्र ने ऑल इंडिया रैंक 71 प्राप्त कर बिहार के टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इस छात्र की सफलता ने स्कूल के साथ-साथ जिले का भी नाम रौशन कर दिया है। विद्यालय के छात्रों ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और मार्गदर्शन से किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल की जा सकती है।अन्य परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शनसैनिक स्कूल के अलावा इस सत्र में विद्यालय के 5 छात्र राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, 6 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय की मुख्य परीक्षा तथा 17 छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में भी चयनित हुए हैं। यह सफलता विद्यालय की समर्पित शिक्षण प्रणाली और विद्यार्थियों के निरंतर परिश्रम का परिणाम है।

“ईमानदारी से की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती” – पंचालाल गुप्ता

विद्यालय के निदेशक गुप्ता ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “छोटे बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफल कराना एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, लेकिन यदि समर्पण और ईमानदारी से कार्य किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं।” उन्होंने इस सफलता के लिए समस्त शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया।

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर मजबूत कदम

विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी ऊर्जा और निष्ठा के साथ छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य किया जाएगा। विद्यालय की टीम पूरी तैयारी और उत्साह के साथ आगामी शैक्षणिक सत्र में एक और कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930