‘वेलोरा मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट’ में मिलेंगे देशी-विदेशी व्यंजन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान।
बिहार का सीवान अब आधुनिक आतिथ्य सेवाओं की नई पहचान बनने जा रहा है। शहरवासी जिस शानदार होटल के खुलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। महादेवा रोड स्थित लग्जरी होटल महिका का भव्य उद्घाटन आगामी 05 सितंबर, शुक्रवार शाम 6 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में संयुक्त राज्य कर आयुक्त, सीवान-सारण राजीव कुमार झा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
होटल प्रबंधन के मुताबिक, होटल महिका में आधुनिक सुविधाओं से लैस कमरे, कॉन्फ्रेंस हॉल, मैरेज हाल और फैमिली रेस्टोरेंट की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। होटल महिका के साथ शुरू हो रहा ‘वेलोरा मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट’ शहरवासियों को भारतीय, चीनी, कॉन्टिनेंटल और स्थानीय व्यंजनों का अनोखा स्वाद चखने का मौका देगा।
शहरवासियों को बेहतर सुविधा देने का लक्ष्य
होटल महिका के मैनेजिंग डायरेक्टर बीरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी सोच सिवान के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। यह होटल उसी दिशा में पहला बड़ा कदम है।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
प्रबंधन का दावा है कि होटल महिका न केवल सीवान और आसपास के जिलों के लोगों को एक नया स्वाद और आतिथ्य अनुभव देगा, बल्कि इससे रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
आमंत्रण
उद्घाटन समारोह में जिले के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। होटल की ओर से शहरवासियों को खुले दिल से आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए 9031082431, 9031082432 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही, होटल की आधिकारिक वेबसाइट www.hotelmahika.com भी लाइव कर दी गई है।