उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक थे, रविवार देर शाम आया दुखद समाचार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। सिवान के चर्चित पत्रकार, सिवान दर्शन चैनल के संचालक और टीवी9 भारतवर्ष के सिवान ब्यूरो प्रमुख मणिकांत पांडेय के पिता जयप्रकाश पांडेय का रविवार की देर शाम अचानक हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। वे इस समय उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सिवान में वरीय शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।


परिजनों के अनुसार रविवार की देर शाम उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन तत्काल नजदीकी चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
बैंकिंग और सामाजिक क्षेत्र में रही सक्रिय भूमिका
जयप्रकाश पांडेय न केवल बैंकिंग क्षेत्र में अपनी ईमानदार और समर्पित कार्यशैली के लिए जाने जाते थे, बल्कि समाजसेवा में भी उनकी गहरी रुचि थी। सहकर्मी और परिचित उन्हें एक मिलनसार और सुलझे हुए व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं।

पत्रकारिता जगत ने जताया शोक
उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में भी गहरा शोक छा गया। जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल पांडेय परिवार, बल्कि पूरे सिवान के लिए अपूरणीय क्षति है।
अंतिम संस्कार आज
परिवारिक सूत्रों के मुताबिक, जयप्रकाश पांडेय का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। परिजनों के साथ-साथ शुभचिंतक और सहयोगी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।