बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर। अजीत कुमार
रामपुर प्रखंड के पसाई और बड़का गांव पंचायत में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं भभुआ जिला परिषद सदस्य विकाश सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि भभुआ विधानसभा ही नहीं, पूरे कैमूर जिले में आमजन के हक और अधिकार की लड़ाई बहुजन समाज पार्टी मजबूती से लड़ रही है। “क्षेत्र में दौरे के दौरान पता चला कि कई लोगों का नाम गलत तरीके से मतदाता सूची से हटा दिया गया है, जिनमें ज्यादातर वंचित समाज के लोग हैं। यह उनका वोट देने का अधिकार छीनने जैसा है। जब तक मैं हूँ, अपने लोगों के अधिकार खत्म नहीं होने दूंगा,” विकाश सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता ही सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन जब उनके नाम ही सूची से गायब कर दिए जाएं तो यह लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वोटर कार्ड और मतदाता सूची में नाम की जांच समय रहते कर लें, ताकि चुनाव के दिन किसी को भी मतदान से वंचित न होना पड़े।
इस अवसर पर भभुआ विधानसभा अध्यक्ष पीताम्बर कुमार, बसपा नेता रविकांत सिंह पटेल, रामपुर प्रखंड अध्यक्ष बबुआ राम, प्रखंड महासचिव राजनाथ राम, जीतेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, अर्जुन कुमार, राजू राम, कमलेश कुमार, कृष्णा कुमार, सुजीत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें लोगों ने ‘मेरा वोट – मेरा अधिकार’ और ‘वोट डालो, देश बचाओ’ जैसे नारे लगाए। आयोजकों ने इसे सिर्फ शुरुआत बताते हुए आगामी दिनों में हर पंचायत में ऐसे अभियान चलाने की घोषणा की।