मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, महादलित परिवार से था मृतक
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर। अजीत कुमार
मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव में गुरुवार की देर शाम एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय मोची की मौत हो गई। मृतक की पहचान कौड़ीराम निवासी स्वर्गीय डोमाराम के पुत्र रामनाथ राम के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
परिजनों के मुताबिक, रामनाथ गांव-गांव घूमकर जूते-चप्पल बनाने और मरम्मत का काम करते थे। इसी काम से वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। गुरुवार की शाम वे मोहनिया बाजार में चाय पीकर पैदल ही घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव से करीब 100 मीटर पहले एचपी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चचेरे भाई सोहन राम ने बताया कि रामनाथ रोजाना की तरह काम से लौटकर घर जा रहे थे। वे गांव के इकलौते कमाऊ सदस्य थे और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। अचानक हुई इस मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहनिया बीडीओ संजय कुमार दास अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक महादलित परिवार से थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव पारिवारिक लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।