समारोह में शहीद के संघर्ष और योगदान को किया जाएगा याद, अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
लखीसराय। अभिनंदन कुमार
अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के तत्वावधान में रविवार को पुरानी बाजार धर्मशाला में आयोजित तैयारी बैठक में निर्णय लिया गया कि शहीद रामफल मंडल की जयंती 24 अगस्त को भव्य रूप से मनाई जाएगी। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के हर वर्ग से जुड़ने और अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहीद रामफल मंडल ने समाज और देश के लिए जो त्याग और संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। ऐसे महान व्यक्तित्व को याद करना सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी है। उन्होंने कहा कि जयंती कार्यक्रम में शहीद के जीवन, संघर्ष और समाज सुधार में उनकी भूमिका पर विशेष चर्चा होगी।
वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के हर सदस्य को आगे आना होगा। कार्यक्रम स्थल की सजावट, अतिथियों के स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और श्रद्धांजलि सभा की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। सभी जिम्मेदारियों को तय कर सदस्यों से समय पर कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया गया।
सभा में निर्णय हुआ कि इस दिन सुबह शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज के प्रबुद्धजनों के संबोधन होंगे।
बैठक में श्रवण मंडल, रामबरन मंडल, कपिल मंडल, रजनीश रत्न, पारस, विजय कुमार मंडल, पवन मंडल, नंदलाल मंडल, दुर्गा राय टाउन, उपेंद्र मंडल, अमरजीत भारती, अभिजीत भारतीय, चंदन, विनोद, रंजीत, अमित और सुजीत मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।