लखीसराय : पीएम मोदी ने किया जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ, 105 करोड़ की राशि हस्तांतरित

Share

महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को मिलेगी नई दिशा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को होगा फायदा

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय। अभिनंदन कुमार
जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के सभा कक्ष में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया गया। इस दौरान 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि के तहत हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस पहल से बिहार की 11 लाख से अधिक समूहों से जुड़ी 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियों को नई ताकत मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे राज्य और देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाएगा। सहकारी संघ लिमिटेड को उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाला बड़ा कदम बताया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वीडियो संदेश के जरिए जीविका दीदियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है और यह योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

लखीसराय में हुए कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह योजना न सिर्फ महिलाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार की राह पर ले जाएगी, बल्कि सामाजिक समावेशिता और लैंगिक समानता को भी नई मजबूती देगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930