सीएम नीतीश बोले– सितंबर में भी बाढ़ का खतरा, आपदा प्रबंधन विभाग रहे सतर्क
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय। अभिनंदन कुमार
बाढ़ की विभीषिका झेल रहे परिवारों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के 12 जिलों के 6.51 लाख से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों को आनुग्रहिक राहत राशि (Gratuitous Relief–GR) दी। कुल 456.12 करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे गए।
इसी कड़ी में लखीसराय जिले के 25,252 परिवारों को प्रथम चरण में सहायता दी गई। प्रत्येक परिवार के खाते में 7,000 रुपए डाले गए। इस तरह जिले में कुल 17.67 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2023 में GR की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 7 हजार रुपए कर दिया गया था, ताकि पीड़ित परिवारों को और अधिक राहत मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह वितरण प्रथम चरण का है। जिन परिवारों का नाम छूट गया है, उन्हें चिन्हित कर पोर्टल अपडेट किया जाएगा और अगले चरण में उनका भी पैसा भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगाह किया कि सितंबर माह में भी भारी वर्षा और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का खतरा रहता है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट रहे और हालात पर लगातार नजर रखे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने अपने-अपने जिले की स्थिति की जानकारी सीएम को दी।
सरकार का दावा है कि बाढ़ राहत राशि के वितरण में पारदर्शिता बरती जा रही है और डीबीटी के माध्यम से सीधा पैसा लाभुकों के खातों में पहुंचाया जा रहा है।