Mokama Politics: मोकामा में गरजा अनंत–ललन का रोड शो : हजारों कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़, पुष्प वर्षा और बैंड बाजे से हुआ भव्य स्वागत

Share

कयासों पर लगा विराम – टिकट को लेकर साफ संदेश

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना

मोकामा l विकाश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव की आहट तेज होते ही मोकामा भी सियासी गहमागहमी से गर्माने लगा है। शनिवार को मोकामा में अनंत सिंह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का संयुक्त दौरा हुआ। दोनों नेताओं के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं ने अभूतपूर्व तैयारी की थी।

मोकामा थाना चौक से लेकर बाहा तक पूरे क्षेत्र में जदयू कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा रहा। हजारों की संख्या में समर्थक फूलमालाओं, बैंड–बाजों और यहां तक कि जेसीबी से पुष्पवर्षा कर नेताओं का स्वागत करते दिखे। सैकड़ों गाड़ियों का काफिला पटना से चलकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में निकला। जगह–जगह जनता सड़क पर उतरकर अपने चहेते नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब रही।

पिछले कुछ महीनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार मोकामा से अनंत सिंह को टिकट नहीं मिल सकता। लेकिन शनिवार का रोड शो उन अटकलों पर विराम लगाने जैसा रहा। मंच पर ललन सिंह और अनंत सिंह की मौजूदगी ने यह साफ संकेत दिया कि जदयू में अनंत की पकड़ अभी भी मजबूत है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोकामा जैसी हॉट सीट पर हर पार्टी जीत के लिए वही दांव खेलती है, जो मैदान में सबसे बड़ा घोड़ा माना जाता है। रोड शो में उमड़ी भीड़ और समर्थकों के जोश ने यह साफ कर दिया कि इस बार भी अनंत सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकने को तैयार हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031