12 लाख में हुई थी डील, यूट्यूबर अभिषेक था मास्टरमाइंड, बाइक और हथियार सुपारी के पैसों से खरीदे गए
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
मुंगेर l कुमार मिथुन
मुंगेर पुलिस ने बैंक मोड़ के पास 13 जुलाई को हुए प्रॉपर्टी डीलर मंजीत मंडल और उनके ड्राइवर चंदन मंडल की हत्या का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य शूटर बबलू मंडल को तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा से दबोच लिया। वहीं टॉप टेन अपराधियों में शामिल छोटू मंडल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।


एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस डबल मर्डर की साजिश जेल में बंद कुख्यात पवन मंडल के इशारे पर उसके करीबी यूट्यूबर अभिषेक कुमार मिश्रा ने रची थी। फरवरी-मार्च से ही मंजीत मंडल पर नजर रखी जा रही थी। हत्या की डील करीब 12 लाख रुपए में तय हुई थी। सुपारी के पैसों से सन्नी उर्फ भानु ने बाइक खरीदी, जबकि अमरजीत उर्फ डेविड ने हथियार और अपराधियों के सुरक्षित ठिकाने की व्यवस्था की।
13 जुलाई को मंजीत और चंदन बैंक मोड़ स्थित संगीता होटल पर गुटखा खरीदने के लिए रुके थे, तभी दो शूटरों ने उनके वाहन के पास जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बबलू मंडल ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता कबूलते हुए बताया कि उसे 4 लाख रुपए मिले थे। उसका पूर्व में भी हत्या और फिरौती जैसे मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है।
अब तक इस केस में 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, 2 लोग सरेंडर कर चुके हैं, जबकि 4 अभी फरार हैं। उधर, छोटू मंडल पर 22 अप्रैल को महेशपुर शीला के पास रावो पासवान की हत्या और हाल ही में एक बारात की गाड़ी लूटने का आरोप है। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।