व्यवसायी के बेटे के अपहरण की थी साजिश, छापेमारी में ड्राइवर सकुशल बरामद
चार देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर और नशीली दवा जब्त
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
मुंगेर | अपराधियों की बड़ी योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया। शुक्रवार देर शाम कुछ बदमाशों ने सुल्तानगंज निवासी बोलेरो चालक मोहम्मद मोहिद को बहाने से मुंगेर बुलाया और रास्ते में उसका अपहरण कर लिया। चालक को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की गई और गाड़ी लूट ली गई। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में ड्राइवर को सकुशल बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कुख्यात अपराधी मंजीत मंडल का भांजा अजित उर्फ मिट्ठू इस घटना का मास्टरमाइंड है। गिरोह का मकसद मुंगेर शहर के एक बड़े व्यापारी के बेटे का अपहरण कर फिरौती वसूलना था। इसी प्लान को पूरा करने के लिए उन्होंने पहले वाहन लूटा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बोलेरो बुक करने के लिए चालक से कहा कि उनकी मौसी की मौत हो गई है और उन्हें तत्काल मुंगेर जाना है। इसके एवज में 1500 रुपये तय हुए। लेकिन मुंगेर पहुंचते ही आरोपियों ने चालक को घर में बंद कर पिटाई शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, पूरब सराय थानाध्यक्ष सौरव कुमार सिंह और डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार की टीम ने छापेमारी कर मकसूसपुर से ड्राइवर और गाड़ी को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलखुश कुमार, मुन्ना साह, नितेश कुमार और अजित उर्फ मिट्ठू के रूप में हुई है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार देसी कट्टा, कई जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर और नशीली दवा बरामद की।
एसपी ने कहा कि इस कार्रवाई से न केवल अपहृत चालक की जान बचाई गई, बल्कि भविष्य में होने वाले संभावित अपहरण की घटनाओं पर भी रोक लगी है। सफल उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।