वारंटी की गिरफ्तारी पर बवाल: पुलिस टीम पर हमला, तीन सिपाही घायल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
टेटियाबंबर (मुंगेर)। संतोष सहाय
रविवार की देर रात टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव में एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ही हमला हो गया। वारंटी जयराम मंडल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों से हाथापाई की, जिसमें तीन जवान घायल हो गए। बावजूद इसके, पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के तिलकारी गांव निवासी वारंटी जयराम मंडल को गिरफ्तार करने पुलिस टीम उसके घर पहुंची थी। गिरफ्तारी के दौरान जयराम ने सिपाही शशि भूषण की राइफल छीनने की कोशिश की। जब सिपाही अमन और रमन ने बीच-बचाव किया, तो उन पर भी वारंटी ने हमला कर दिया और उन्हें जख्मी कर दिया।
इसके बाद अन्य पुलिसकर्मी राजेश बैठा, मंतोष और सुनील बैठा मौके पर पहुंचे, लेकिन जयराम ने राजेश और मंतोष की उंगलियां मरोड़ दीं, जबकि सुनील की वर्दी फाड़ दी। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
कड़ी मशक्कत और साहस के साथ पुलिसकर्मियों ने जयराम मंडल को काबू में किया और उसे थाने लाया गया। घटना के बाद पीटीसी सुनील बैठा के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस से मारपीट और राइफल छीनने के प्रयास को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार वारंटी जयराम मंडल को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घायल पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। थाना क्षेत्र में इस घटना के बाद पुलिस बल की सतर्कता बढ़ा दी गई है।