Munger News: डंगरी नदी का डायवर्सन बहा, जान जोखिम में डालकर बांस-लकड़ी के सहारे नदी पार कर रहे लोग

Share


हवेली खड़गपुर–तारापुर मुख्य मार्ग पर टूटा संपर्क, प्रशासन बेखबर

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

- Sponsored -

हवेली खड़गपुर (मुंगेर)। संतोष सहाय
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद डंगरी नदी में आए उफान से हवेली खड़गपुर–तारापुर मुख्य मार्ग पर बना अस्थायी डायवर्सन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चलते इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप है। डायवर्सन बह जाने से न सिर्फ वाहनों का परिचालन बंद हो गया है, बल्कि हवेली खड़गपुर और तारापुर के बीच सीधा संपर्क भी टूट गया है।

राजारानी तालाब और कैथी होकर हो रही आवाजाही, लोग परेशान
डायवर्सन टूटने के बाद अब लोग वैकल्पिक मार्गों से आने-जाने को मजबूर हैं। लोग राजारानी तालाब, कैथी, महकोला और टेटियाबंबर प्रखंड के तुलसीपुर, धपरी और ताजपुर जैसे गांवों के रास्ते बड़ी मुश्किल से गंतव्य तक पहुंच पा रहे हैं। ये रास्ते लंबे भी हैं और बारिश की वजह से काफी खराब हो चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बांस और लकड़ी से बना अस्थायी चचरी रास्ता, किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से बांस, लकड़ी और लोहे की छड़ों की मदद से नदी पार करने के लिए एक अस्थायी चचरी पुल जैसा रास्ता बनाया है। इस खतरनाक रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग नदी पार कर रहे हैं। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और साइकिल सवार लोग भी इसी रास्ते से बाजार, स्कूल और सरकारी कामकाज के लिए जोखिम उठाकर पार कर रहे हैं।

उफनती नदी में जान जोखिम में डाल रहे लोग, प्रशासन मौन
नदी में अभी भी तेज उफान है, जिससे नया डायवर्सन तब तक नहीं बनाया जा सकता जब तक जलस्तर कम नहीं होता। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। स्थानीय लोग बार-बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
स्थानीय ग्रामीणों में इस लापरवाही को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर समय रहते कोई स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नदी पार करने के लिए सुरक्षित वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

स्थिति गंभीर है, लोगों की जान खतरे में है लेकिन अब तक प्रशासनिक पहल नहीं हो पाई है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031