रामविलास पासवान के आदर्शों को आत्मसात कर ली पार्टी की सदस्यता
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, भागलपुर।
संतोष सहाय, मुंगेर। समाजसेवा और राजनीति में सक्रिय सीवान जिले के समाजसेवी इरशाद अली खाँ ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी कार्यालय, पोलो ग्राउंड मुंगेर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की आत्मा को साक्षी मानते हुए और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समक्ष ईश्वर को साक्षी मानकर पार्टी के संविधान और सिद्धांतों के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने की शपथ ली।
“संविधान के प्रति रखूंगा सच्ची निष्ठा”
इरशाद अली खाँ ने पार्टी में शामिल होते हुए कहा, “मैं सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूँ कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा बनाए गए संविधान का पालन करूंगा और उसके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाऊंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि रामविलास पासवान सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि एक विचारधारा थे, जिन्होंने दलित, पिछड़े और कमजोर वर्गों की आवाज़ बुलंद की। मैं उनके पदचिह्नों पर चलते हुए समाज की सेवा करता रहूंगा।
“चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी मजबूत”
नए सदस्य ने यह भी कहा कि आज पार्टी चिराग पासवान के नेतृत्व में युवाओं और आमजन की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व कर रही है। उनके नेतृत्व में पार्टी बिहार और देश की राजनीति में नई ऊंचाईयों को छू रही है।
जय भीम, जय जवान, जय किसान, जय रामविलास
कार्यक्रम के अंत में इरशाद अली खाँ ने “जय भीम, जय जवान, जय किसान, जय रामविलास” के नारे के साथ अपने संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर पार्टी के अन्य स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे जिन्होंने इरशाद खाँ का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।